Menu
blogid : 14055 postid : 8

बरना तो ठण्ड बहुत है

लेखक एक सेवक
लेखक एक सेवक
  • 12 Posts
  • 5 Comments

ब्लोगर्स सुप्रभात ,
बयानों की गर्मी से सब गरम हो रहे है बरना तो ठण्ड बहुत है, बयानों की झड़ी लगी है लोगों के दिल के पिटारे में से स्त्रियों के लिए बहुत से सुझाव निकल कर आ रहे है जैसे मोबाईल मत रखो, जीन्स मत पहनो, इत्यादि कुछ ने तो यहाँ तक कह दिया की रात में मत निकलो, अब बात निकली तो कुछ लोग ये भी कह रहे है की अगर ज्यादा लोगों से घिर जाओ तो आत्मसमर्पण कर दो, भाई वह क्या बात कही है ।
अभी एक सलाह भी आ सकती है की बलात्कार को बैध कर दो क्यूंकि बहुत से बलात्कारी तो संसद तक पहुच रहे है ।
खैर ये बात रही हिंदुस्तानी रायदारों की, अब बात आती है की “भारत में बलात्कार ज्यादा होते हैं या इंडिया में” ।

तो मेरा मानना है की हमारा भारत, जो की गाँव में बसता है तो तभी स्वर्ग सिधार गया जब लोगों को लगने लगा की हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य शहर में है  और बूढ़े माँ बाप को गाँव की गलियों में छोड़ आये (ये माँ बाप ही तो थे जो देवियों की कथा सुनाकर,रिश्तों की अहमियत बताकर  हमें स्त्री सक्ति का मान करना सिखाते थे ) तो अब मुझे लगता है की भारत में  बलात्कार नहीं हो सकते, क्यूंकि ये काम बूढ़े माँ बाप का नहीं जो खुद बच्चों के इंतजार में ड्योडी से टिके बैठे है।

रही बात  इंडिया की(जहाँ कहा जाता है किसी को साँस लेने की भी फुरसत नहीं है ) तो वहां भी ये बलात्कार नहीं हो सकते, क्योंकि  जब किसी को अपने पडोसी की अर्थी को हाथ लगाने का वक़्त नहीं तो बलात्कार में तो काफी वक़्त लगेगा।

अब बात आती है की ये बलात्कारी आ कहाँ से रहे है, तब मैं कहूँगा की ये बलात्कारी नहीं है ये ऐसी हायब्रिड प्रजाति है जो न भारत की हो पाई (क्यूंकि ये सगे माँ बाप के नहीं हो पाए ) और न ही इंडिया के (ये शहर में फालतू चीज है क्यूंकि इनके पास लड़की को तंग करने का टाइम है )
अब बात आती है की इन्हें कैसे सामान्य बनाये तो दो कार्य करने होंगे पहला माँ बाप सशक्त हों (क्यूंकि ये सिर्फ अगर दूसरों की बेटी के कपड़ों पर आक्षेप  करते रहे तो ये बेटियाँ भी अपने माँ बाप को भूल जाएँगी  )और बेटियों को भी आत्मरक्षा सिखाएं (मेरा अपना मानना है की हम जहाँ धरल्ले से ब्यूटी  पार्लर खोल रहे है, इसके साथ ही आत्म रक्षा प्रशिक्षण केंद्र गली के हर छोर पर मिले   )

ये विचार पूर्णतया मेरे अपने है इसलिए आप अपनी राये मेरे विचारों  पर दे सकते है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply